
श्रावणी कर्म महिलाओं ने घरों में मिट्टी के शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना के साथ कथा सुनी
डूंगरपुर। हरितालिका तीज के हस्त नक्षत्र में रेलवे कॉलोनी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में सामवेदी श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा श्रावणी कर्म आचार्य लक्ष्मीशंकर श्रीमाली व मुख्य यजमान समाज अध्यक्ष श्यामसुंदर त्रिवेदी रहे। कार्यक्रम में विप्रवरों द्वारा तर्पण, हेमाद्री स्नान कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जनेऊ धारण किया गया।
समाज के संरक्षक वयोवृद्ध कन्हैयालाल श्रीमाली, उपाध्यक्ष सतीश त्रिवेदी, गोपाल त्रिवेदी, दिलीप त्रिवेदी, मनोज श्रीमाली, पंकज श्रीमाली, प्रकाश त्रिवेदी, उमेश त्रिवेदी, जय त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। समाज के अभिनव श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम में सचिव सुभाष पंड्या व मंत्री महेन्द्र पंड्या द्वारा मंदिर में आरती पश्चात फलाहार व प्रसाद वितरण प्रसाद वितरण किया गया।
गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने दिनभर निर्जल व निराहार रहकर केवड़ा तीज का व्रत रखकर भगवान शिव से पति की दीर्घायु की कामना की गई। व्रताधारियों ने केवडा तीज का व्रत शिव पूजा एवं भक्ति आराधना कर हर्षोल्लास के रखा। गांव के पूंजेला बांध पर स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में दिनभर दर्शनार्थियों की रेलमपेल बनी रही। महिलाओं ने घरों में मिट्टी के शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना के साथ कथा का श्रवण किया।
ओबरी। उपतहसील मुख्यालय पर महिलाओं ने शिवालयों में पूजा अर्चना की व शिव पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। वहीं, कुमारिकाओं ने इच्छित वर तथा विवाहित महिलाओं ने सुहाग की रक्षा की कामना की। सुहागिन महिलाएं सुबह जल्दी उठ कर शिवालयों में दर्शनार्थ गई व कथा श्रवण कर भगवान शिव-पार्वती को केवड़ा चढ़ाया।डेचा के हरनेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं ने पूजा अर्चना कर सुहाग की रक्षा की कामना की।
पाड़वा। पाड़वा, ओड,पादरा,भासौर सहित गावो हरतालिका तीज (केवड़ा तीज) श्रद्धा भाव से मनाई। महिलाएं व्रत रखकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सुख समृद्धि की मनोकामना की। पिंडावल। हरतालिका तीज के अवसर पर महिलाओं ने गांव के शिव मंदिर, गमेला तालाब की पाल पर पूजन कर शिव पार्वती का पूजन कर परिवार के लिए सुख सम्रद्धि व पति के दीर्घायु की कामना की।
यह भी पढ़ें-स्मार्ट सिटी उदयपुर को मिलेगी बुलेट ट्रेन