स्टीव स्मिथ एक सप्ताह होटल में रहेंगे क्वारन्टीन

steve smith
steve smith

मुंबई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को मुंबई पहुंच गए हैं। स्मिथ अब एक सप्ताह तक एक होटल में क्वारन्टीन रहेंगे। इस वर्ष फरवरी में हुए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने स्मिथ को स्टीव स्मिथ को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में 12.5 करोड़ रुपये खरीदा था और आईपीएल 13 में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौकर कप्तान खेले थे। आईपीएल के 13वें सीजन में 14 मैचों में 311 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक भी थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 में अपने पहले मुकाबले में 10 अप्रैल 2021 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी।