तेज बारिश के बाद अब भी चल रहा है कई क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन

जयपुर। राजस्थान में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाए जा रहे हैं। इस दौरान टोंक के पीपलू थाने के अंतर्गत सहोदरी नदी में 2 व्यक्तियों की बह गए। जिसमें से एक का शव बरामद कर दिया गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। वहीं, सवाई माधोपुर जिले की पंचायत समिति मलारना डूंगर में डूबे एक व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है।

इसके साथ ही बांसवाड़ा में युवक के डूबने की सूचना पर चौकी डूंगरा थाना सज्जनगढ़ के लिये एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रवाना हुई है। वहीं, झालावाड़ जिले में जरगा गांव के एनीकट में डूबे 26 वर्षिय युवक का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया है। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। एसडीआरएफ की टीम लगातार राज्य में आई इस आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही है।

एसडीआरएफ कमांडेंट अमृता दुहान ने बताया कि आपदा की स्थिति में जानकारी प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम भिजवाने की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) लोकेश सोनवाल इन राहत अभियानों को सुपरविजन कर रहे हैं।

नाव की मदद से 30 लोगों को रेस्क्यू किया

इससे पहले 14 अगस्त को एसडीआरएफ की टीम द्वारा जयपुर में ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन के सरकारी क्वार्टर से करीब 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जहां 10 फीट तक पानी भर गया था। यहां नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। जिसके साथ विभिन्न क्षेत्रों में मवेशियों और संपत्ति को भी बचाया गया।