
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में आगे जबरदस्त तेजी दिख रही है। तमाम ब्रोकरेज हाउसों ने इसके शेयरों का लक्ष्य बढ़ा दिया है। यह शेयर 560 रुपए तक जा सकता है। इसमें 40 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। चालू हफ्ते में इसका शेयर 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है।
बता दें कि दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा घट कर 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। बावजूद इसके शेयरों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। शुक्रवार को तो इसकी कीमत 15 प्रतिशत तक बढ़ गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि बुरे फंसे कर्ज यानी एनपीए पर इसने अच्छा काम किया है।

देशी-विदेशी दोनों ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को लेकर तेजी की राय रख रहे हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने इसे 560 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। रिजल्ट से पहले इसका लक्ष्य 385 रुपए रखा गया था।
यानी रिजल्ट के बाद इसके लक्ष्य में 45 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। मोर्गन स्टेनली ने 525 रुपए का लक्ष्य दिया है। रिजल्ट से पहले इसने 350 रुपए का लक्ष्य रखा था। अब वहां से इसमें 50 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है।
यह भी पढ़ें-रतन टाटा को भारत रत्न दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा अभियान