
नई दिल्ली। सेंसेक्स फिर से 50 हजार के स्तर को पार कर गया। तकरीबन दो सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब सेंसेक्स ने 50 हजार के स्तर को पार किया है। सेंसेक्स 1,197 अंक मजबूत होकर 49,798 और निफ्टी 367 अंक उछलकर 14,648 अंक पर बंद। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 50,154 के ऊंचे स्तर को भी छुआ।
30 में से 27 शेयरों में तेज़ी रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेक्टरोल इंडाइसेज में निफ्टी ऑटो ने 4 प्रतिशत के मुनाफे के साथ आउटपरफॉर्म किया। निफ्टी रियल्टी 3.8 प्रतिशत, निफ्टी बैंक पौने चार प्रतिशत, निफ्टी आईटी और फार्मा दो -दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 2.4 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 प्रतिशत के गेन के साथ बंद हुए।