शेयर बाजार में तूफानी तेजी

शेयर बाजार
शेयर बाजार

2300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, शेयर बाजार में निवेशकों ने की 13 लाख करोड़ की कमाई

मुम्बई। लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद मंगलवार को जहां शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी वहीं बुधवार को बाजार में तूफानी तेजी देखी गई। बीएसई 2300 अंक चढ़कर 74,382.24 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 735.85 अंक चढ़कर 22,620.35 पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी रही। यह 2,126 अंक चढ़कर 49,054 लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी धुंआधार तेजी रही।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सभी शेयरों में शानदार तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक में 7.75 फीसदी की रही। इसके बाद टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक में 7 फीसदी की रही। सबसे कम उछाल एल एंड टी के शेयरों में सिर्फ 0.20 फीसदी की रही।

74 स्टॉक ने लगाया अपर सर्किट

एनएसई के 2,771 शेयरों में से बुधवार को 1,956 शेयरों में उछाल रही, जबकि 721 शेयरों में गिरावट आई। 94 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 69 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार किया, जबकि 89 शेयर 52 सप्ताह के लो लेवल पर थे। 74 शेयरों में अपर सर्किट रहा जबकि 267 शेयरों में लोअर सर्किट रहा।

शेयर बाजार में निवेशकों की 13 लाख करोड़ की कमाई

मंगलवार की भारी गिरावट के बाद जब बुधवार को मार्केट ओपन हुआ तो धुआंधार तेजी आई और सेंसेक्स के साथ ही इसका मार्केट कैप भी तेजी से चढ़ा बीएसई का मार्केट कैप एक बार फिर 400 लाख करोड़ के पार चला गया। आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 407.8 लाख करोड़ रुपए हो गया। शेयर बाजार में निवेशकों ने बुधवार को 13 लाख करोड़ की कमाई की।

यह भी पढ़ें:देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश