
आज सीपीएम जिला कमेटी जयपुर की ओर से 27 सितंबर के भारत बंद के आह्वान को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर नुक्कड़ सभाएं की गई सोडाला ब्रांच कमेटी के तहत आज राकंड़ी सब्जी मंडी,, सुशील पुरा अजमेर रोड लाखों पर आम सभाएं करके आम जनता से किसान मोर्चा और जनवादी संगठनों के और ट्रेड यूनियन संगठनों द्वारा किए गए

राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान को सफल बनाने की अपील की गई आज की इस मीटिंग में सीपीएम नेता भंवर सिंह शेखावत, कामरेड सुरेश कश्यप, कामरेड सुमित्रा चोपड़ा कॉमरेड शशांक शेखर रॉय,, कॉमरेड नीरज चौहान आदि ने अपने विचार रखे और जनता के बीच में पंपलेट भी बांटे गए और 27 तारीख के भारत बंद को पूर्ण सफल बनाने का आह्वान किया गया
यह भी पढ़ें-अजमेर से 5 खिलाड़ियों का चयन राजस्थान रोल बॉल टीम में किया गया