स्ट्रीट वेन्डर्स को गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करने की कि समझाइष

स्ट्रीट वेन्डर्स
स्ट्रीट वेन्डर्स

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत गीले व सूखे कचरे के बारे में नगर निगम ग्रेटर द्वारा आमजन को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को झूलेलाल उद्यान वार्ड संख्या 75 में स्ट्रीट वेन्डर्स एवं साप्ताहिक हटवाड़ा लगाने वाले विक्रेताओं के साथ बैठक की गई जिसमें उन्हें गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करने के बारे में समझाया गया।

स्ट्रीट वेन्डर्स
स्ट्रीट वेन्डर्स

उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि वार्ड संख्या 75 झूलेलाल उद्यान में स्ट्रीट वेन्डर्स के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्हें गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करने, अनिवार्य रूप से झाडू रखने, क्लोजिग टाइम पर अपने आस-पास साफ-सफाई करने एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के बारे में शपथ दिलाई।

स्ट्रीट वेन्डर्स
स्ट्रीट वेन्डर्स

इस अवसर पर वार्ड संख्या 84 के पार्षद एवं चैयरमेन अभय पुरोहित, वार्ड संख्या 82 मनोज तेजवानी, वार्ड संख्या 75 पार्षद एवं चैयरमेन भारती लख्यानी एवं टीवीसी सदस्य फिनलूप संगठन की तृप्ति उपस्थित रहे।