
धौलपुर। जिले में बजरी, पत्थर के अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों तथा कर चोरी के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि बजरी एवं सेन्ड स्टोन में कार्य करने वाले वाहनों एवं औजारों को जब्ती कर राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खननकर्ता के विरूद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि की वसूली की जाएगी। अवैध खनन के स्थानों को चिन्हित कर रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान चला कर विभागीय नियमों के तहत कार्यवाही की जाए।
बजरी निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में रेडक्रॉस सोसायटी का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके द्वारा लोगों को विपदा एवं कठनाईयों में सहायता की जा रही है। इसका मुख्य उदेश्य मानव के अनमोल जीवन की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन करते हुए दावों एवं आपत्तियों का एमआईएस पोर्टल पर इंद्राज करते हुए वन धन विकास केन्द्र योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जनजातीय विकास हेतु विशेष केन्द्रीय सहायता प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसी के तहत आदर्श ग्रामों श्रेणी का चयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक पेंशन सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा एवं निशक्तजनों की पेंशनों का भौतिक सत्यापन के लिए ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन करें।
जिससें उनकी पेंशन योजना में किसी प्रकार रूकावट नहीं आए और उनकों निरंतर तौर पर पेंशन जारी होती रहे। जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने कहा कि अवैध खनन, बजरी भण्डारण निर्गमन एवं ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कानून व्यवस्था बनाते हुए सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, खनिज अभियन्ता, सहायक वन संरक्षक अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।