नगर निगम ग्रेटर को राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाहीः महापौर

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं निगम के राजस्व का इस्तेमाल आमजन के कल्याण के लिये शहरी सुविधाओं में बढोतरी और यदि कोई राजस्व को नुकसान पहुंचाता है तो उसका प्रभाव सीधा आमजन के कल्याण पर पड़ता है।

महापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर डाॅ. सौम्या ने कहा है कि ग्रेटर निगम में  एकाजल की 5 साईटों पर लगे यूनिपोलों को हटवाने की कार्रवाई की गई है शेष साईटों पर लगे यूनिपोलों को भी अगले 2 से 3 दिवस में हटा दिया जायेगा। नगर निगम ग्रेटर ने कार्रवाई करते हुये नारायण सिंह सर्किल, सेन्ट्रल पार्क, सहकार मार्ग, रामनिवास बाग के पीछे तथा यूनिवर्सिटी गेट पर लगे यूनिपोल्स को हटाया। ]

इसके अतिरिक्त पीडब्लूडी ऑफिस, किग्स रोड़, अम्बाबाड़ी, नेशनल हैण्डलूम विद्याधर नगर, चैमू पुलिया, शास्त्री नगर, सराउगी मैंशन, खासाकोठी, जवाहर सर्किल, सागा सेतु सांगानेर, कलेक्ट्री सर्किल तथा सांगानेर गौशाला स्थित एकाजल प्याऊ पर लगे होर्डिग्स को कवर कर दिया गया है। जिन्हें आगामी 2 से 3 दिवस में हटा दिया जायेगा।