रीट परीक्षा में सख्ती : तय समय के बाद गेट हुए बंद, अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री

Strictness in REET exam
Strictness in REET exam

दौसा। रीट परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजित की गई। शहर के 31 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पहली पारी चली। निर्धारित समय से पहले पहुंचे अभ्यर्थियों को ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया, जबकि देर से पहुंचने वालों को बाहर ही रोक दिया गया।

सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थियों को केंद्रों में प्रवेश मिलना शुरू हो गया, लेकिन 9 बजते ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी गई। इस दौरान कई परीक्षार्थियों को दौड़ते हुए केंद्रों तक पहुंचते देखा गया, लेकिन तय समय सीमा के बाद गेट बंद कर दिए गए। कई अभ्यर्थियों ने अधिकारियों से विनती की, लेकिन नियमों के अनुसार उन्हें प्रवेश नहीं मिला।
पहली पारी में कुल 12,972 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया गया। महिला अभ्यर्थियों को दुपट्टा, नोज पिन, क्लेचर और जूते बाहर ही उतारने पड़े। इसके अलावा, बायोमेट्रिक सत्यापन के चलते परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं।

दोपहर बाद दूसरी पारी की परीक्षा भी कड़ी निगरानी में आयोजित हुई। इस पारी में 47 परीक्षा केंद्रों पर 17,212 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुरक्षा नियमों और समय सीमा के कड़े पालन से यह परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।