फोटो कॉपी कराने निकली स्टूडेंट किडनैप

गैंगरेप किया, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई

10 घंटे बाद मिली, पिता बोले-जी नहीं पाएंगे

दौसा में स्कूल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा को बाइक सवार दो युवक स्कूल के बाहर से उठा ले गए। छात्रा फोटो कॉपी कराने निकली थी। आरोप है कि छात्रा को युवक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक रूम पर ले गए। वहां उसे नशीली कोल्ड-ड्रिंक पिलाई। लड़की बेहोश हुई तो उसी हालत में दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
इसके बाद शाम को आरोपी जीरोता गांव के पास छात्रा को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। किडनैप होने के 10 घंटे बाद छात्रा नेशनल हाइवे के किनारे बदहवास हालत में मिली। पीडि़ता के पिता ने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं, उम्मीद तो नहीं है लेकिन बच्ची के लिए न्याय चाहिए, आरोपियों को सख्त सजा मिले, ताकि दोबारा किसी बच्ची के साथ ऐसी घटना न हो।

पिता बोले- फोटो कॉपी कराने निकली थी

मामला दौसा के सदर थाना इलाके का है। पीडि़ता के पिता ने कहा- बुधवार सुबह 8 बजे मैं बच्ची को स्कूल छोड़कर आया था। इसके बाद बच्ची दो कागज फोटो कॉपी कराने निकली थी। फोटो कॉपी कराकर वह स्कूल लौट रही थी इस दौरान बाइक सवार दो लड़के उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। दोपहर 1 बजे स्कूल की छुट्?टी हुई लेकिन बच्ची घर नहीं पहुंची। इसके बाद बच्ची को काफी तलाश किया। कई जगह फोन कर तलाश करने की कोशिश की। लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। शाम को 6 बजे के करीब एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपकी बच्ची जीरोता मोड़ पर पड़ी है। आपका नाम और नंबर बताया है।

बच्ची नेशनल हाईवे 21 के किनारे बदहवास मिली

पिता ने कहा कि हम शाम 7 बजे के करीब मौके पर पहुंचे। बच्ची नेशनल हाईवे 21 पर जीरोता मोड़ के पास बदहवास हालत में मिली। बच्ची के बारे में फोन एक ट्रक ड्राइवर ने किया था। हमारे वहां पहुंचने तक वह वहीं मौजूद रहा। हम बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। बच्ची को देर शाम अस्पताल में भर्ती करा दिया। रात डेढ़ बजे से हम अस्पताल में थे। लेकिन गुरूवार सुबह 10.30 बजे बच्ची का मेडिकल हुआ। पीडि़ता के पिता ने बताया कि रानीवास निवासी लोकेश व एक अन्य आरोपी सतीश के खिलाफ महिला थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता के पिता ने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं, मेरी कौन सुनेगा न्याय नहीं मिलेगा तो जी नहीं पाएंगे। आरोपियों को ऐसी सजा मिले कि आगे से कोई किसी की बच्ची को उठाने की हिमाकत न करे।

पुलिस बोली- टीम का गठन कर भेजा

महिला सेल के एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा कहा कि महिला थाना में नाबालिग पीडि़ता की तरफ से दो युवकों के खिलाफ जबरन किडनैपर कर गैंगरेप का मामला दर्ज कराया गया है। दो युवक लड़की को बाइक पर बैठाकर ले गए और रेप करने के बाद नेशनल हाईवे के किनारे एक चाय की दुकान पर छोड़ गए। मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की का मेडिकल व फिजिकल एविडेंस ले लिए गए हैं। जांच की जा रही है। युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना था लक्ष्य