विद्यार्थियों ने लगाया तृतीय वर्ष के रिजल्ट में गडबड़ी का आरोप, कुलपति को दिया ज्ञापन

48

भरतपुर। एमएसजे कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित फौजदार बीलौठ के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मंगलवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का घेराव किया। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित फौजदार ने बताया कि विश्वविद्यालय की तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में धांधली हुई है।

विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन के अनुसार 2 प्रश्न हल करना अनिवार्य था, उनके प्राप्तांक 40 अंक मे से दिए जाने थे परन्तु एग्जामनर ने उत्तर पुस्तिकाओं में अंक 100 में से दिए हैं। अध्यक्ष फौजदार ने कहा कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण विश्वविद्यालय का रिजल्ट खराब गया है, जिसको वह छुपाने में लगा है। जिसमें केवल 5 बच्चों को ही उत्तीर्ण किया गया है और इससे सभी बच्चों का भविष्य अंधकार में है।

अध्यक्ष अंकित फौजदार ने कहा कि प्रदेश की सरकार पहले ही युवाओं को लेकर चिंतित नहीं है, आए दिन परीक्षाओं का लीक होना एवं परीक्षाओं में अनियमितताएं होना सामने आ रहा है। साथ ही आरडी गर्ल्स कॉलेज छात्रासंघ अध्यक्ष उपासना सोगरवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने बीएससी के परीक्षा परिणाम में इंग्लिश लिटरेचर, हिस्ट्री, सोशलॉजी एवं अन्य विषयों में अधिकांश बच्चों के 0 अंक आए हैं। अध्यक्ष फौजदार ने कहा कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम को अपडेट किया जाए।

यह भी पढ़ें-पड़िहारा की मैन कंवर को मिला पालनहार योजना का लाभ