दो सप्ताह में विद्यार्थीयों ने सीखे विभिन्न समाज सेवा कौशल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

सादुलपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में राज्य सरकार के दिशानिर्देशानुसार ग्रीष्म अवकाश में चल रहे एस यू पी डब्लू के तहत कक्षा 11 के विद्यार्थियों का 2 सप्ताह तक चलने वाला समाज सेवा शिविर का समारोह पूर्वक समापन हुआ प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनिया ने बताया कि शिविर में दलनायक शिक्षक,विद्यार्थी निर्धारित कार्यक्रमानुसार गतिविधियों का चयन कर उसके आयोजन, प्रबंधन, निष्पादन का मूल्यांकन गुणवत्ता के आधार पर किया गया।

विद्यार्थियों ने उपप्राचार्य वीरेंद्र कुमार थालोर के निर्देशन में श्रम के प्रति निष्ठा, सहयोग, सामाजिक सहभागिता, निस्वार्थ सेवा, सामाजिक मूल्यों का महत्व इत्यादि सामाजिक गुणों को आत्मसात कर विद्यालय भवन का सौंदर्यकरण, साक्षरता, विकासात्मक कार्य, बीमार लाचार की सेवा,सर्वेक्षण, सार्वजनिक स्थल की सफाई, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, सामाजिक बुराइयों का निवारण, प्राथमिक उपचार,प्राकृतिक आपदा इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समाज के प्रति अपने दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में सक्रिय रहकर जानकारी प्राप्त की।

शिविर में कक्षा के विद्यार्थी हर्षवर्धन, अंकित कुमार तथा मुकेश कुमार के दल को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनिया ने कहा कि विद्यार्थियों का ध्येय शिक्षा प्राप्ति के साथ सृजनात्मक रचनात्मक समाजोनमुखी कार्य कर सामाजिक चेतना जागृत कर देश के प्रति निष्ठा प्रदर्शित करना होना चाहिए युवा शक्ति समाज सेवा की सृजनशील धारा की ओर उन्मुख होकर सामाजिक क्षेत्र में सुधार हेतु न केवल सहानुभूति रखें।

अपितु समाज के आर्थिक सामाजिक उत्थान में उत्साह से भाग लेकर सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु तत्पर रहे इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा संदीप जडिय़ा हनुमान गीर विजय कुमार स्वामी सुरेंद्र सैनी गजराज सिंह सोमवीर सहारण ओम प्रकाश मीणा सहित शिविर में प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।