
‘सावन के रंग संजीवनी के संग’ कार्यक्रम में बढ़ाया मरीजों का उत्साहवर्धन
जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में कैंसर रोगियों के लिए धनवंतरी आउटडोर की पंचम तल स्थित सभागार में संगीत कार्यक्रम हुआ। इसमें कैंसर रोगियों का हौसला अफजाई किया गया। एसएमएस के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग एवं संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सेंट जेवियर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कॉलेज की संगीत टीम ने संगीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में फादर डॉ. रेमंड चेरुबिन एसजे वाइस प्रिंसिपल, सेंट जेवियर्स कॉलेज, जयपुर और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह दमाच्याचन एवं नर्सिंग प्रभारी एवं वरिष्ठ नर्सिंग ऑफीसर हेमराज गुप्ता, जयपुर कैंसर सोसायटी की कुसुम पाटनी, सुभाष मोटवानी, डॉक्टर्स फॉर यू एनजीओसी की कुमारी शिवानी भदोरिया उपस्थित रहीं।
शानदार गायन प्रस्तुति दी

अर्चिता वर्मा, समन्वयक, संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर संस्थान ने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी। सेंट जेवियर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप सोनी के मार्गदर्शन और एनएसएस स्वयंसेवक नंदिनी वशिष्ठ, देव त्रिवेदी, मृदुल अरोड़ा, भावेश गुरनानी, श्रेयांश शर्मा और आभास वर्मा ने शानदार गायन प्रस्तुति दी।

कैंसर मरीजों के लिए मधुर संगीत ‘सावन के रंग संजीवनी के संग’ कार्यक्रम में अर्चिता वर्मा, कंगना गोस्वामी, इंदिरा, बीना, कंचन, चाहत, संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर संस्थान ने अहम योगदान दिया। वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी हेमराज गुप्ता ने कैंसर रोगियों के लिए सही समय पर सही इलाज की दिशा में जागरूक होने की महत्वता पर बल दिया।
यह भी पढ़ें : सफेद नमक का ऑल्टरनेटिव काला नमक, आज ही डाइट में शामिल करें