
जयपुर। शकुन ग्रुप के सीएमडी गोकुल दास महेश्वरी एवं महेश्वरी समाज के मुख्य मंत्री मनोज मुंदड़ा नें आज SOS बाल ग्राम जयपुर में असहाय बच्चियों को पाठ्य सामग्री वितरित की। पेन, पेन्सिल, किताब, नोटबुक सहित पूरी पाठ्य सामग्री बच्चियों को वितरित करते हुए, उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
गोकुल महेश्वरी नें बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा की हम 10 बच्चियों को स्कालर शिप देंगे। अगर उन बच्चियों में से कोई 10 प्रतिशत ज्यादा नंबर लाकर विदेश भी जाना चाह तो हम उन्हें पढ़ने के लिए विदेश भी भेजेंगे।
सोनल महेश्वरी चेरिटबल ट्रस्ट द्वारा असहाय बच्चियों को पाठ्य सामग्री वितरित करके समाज में एक नया संदेश दिया। गोकुल दास महेश्वरी जी नें आमजन एवं सक्षम नागरिकों से अपील की कि अगर आपको कहीं भी असहाय कि मदद करने का मौका मिले तो आप जरूर करें। उन्होंने कहा की इससे हमारे देश में इनको आगे बढ़ने एवं देश के विकास में अपना योगदान देने का मौका मिलेगा।