सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 से सफलतापूर्वक वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय विद्युतगृह में दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को अपराह्न 11.00 बजे एक नया अध्याय जुड़ गया जब विद्युतगृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 का पूर्ण क्षमता पर लगातार 72 घण्टे का सफल परिचालन कर वाणिज्यिक उत्पादन आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को पूर्वाह्न 0.00 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया। उक्त सुपर क्रिटिकल इकाई के लिए उत्पादन निगम द्वारा मैसर्स बी.एच.ई.एल. को 28 मार्च 2013 को कार्यादेश दिया गया था।

मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक परिचालन की सफलतापूर्वक उपलब्धि के उपरांत सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल की इकाई-8 के सफल परिचालन के पश्चात दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को पूर्वाह्न 0.00 बजे से ही इस इकाई द्वारा वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ करने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की टीम को बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा 660-660 मेगावाट की दो सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल विद्युत इकाइयों की स्वीकृति दिनांक 02.03.2009 को दी गई थी तथा बजट घोषणा वर्ष 2019-20 में सूरतगढ़ की इन सुपरक्रिटिकल परियोजनाओं से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ शीघ्र किये जाने का लक्ष्य था।

ऊर्जा मन्त्री, डॉ. बी.डी.कल्ला ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल की इकाई-8 के सफल वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ करने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को बधाई दी है। डॉ. कल्ला ने बताया कि कर्मचारियों के अथक प्रयासों से इस इकाई का कोयले पर सिंक्रोनाइज 23 मार्च 2021 को एवं फुल लोड पर विद्युत उत्पादन 30 अगस्त 2021 को प्रारम्भ हुआ था। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण संसाधनों एवं सामग्री की अनुपलब्धता के कारणवश निर्माण कार्यों में विलम्ब होने से उत्पादित ऊर्जा का लाभ आम जनता को अब मिलना प्रारम्भ हुआ है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने सफलतापूर्वक आवश्यक परिचालन कर इस इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरु होने पर राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम श्री आर.के.शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विद्युतगृह के समस्त कर्मचारियों को इकाई-8 के सफलतापूर्वक आवश्यक परिचालन कर वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ करने पर बधाई दी एवं बताया कि श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ तहसील में स्थित सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल विद्युत परियोजना की नवस्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 प्रतिदिन 1.584 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित करेगी। इकाई-8 से नियमित वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ होने से राविउनि की कुल उत्पादन क्षमता 7937.35 से बढ़कर 8597.35 मेगावाट हो गई है।

यह भी पढ़े-नवरात्रि मे जप तप करने से सुख सुख संपत्ति प्राप्त होती है : प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज