कर्जे से परेशान होकर एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की आत्महत्त्या

42

कानोता इलाके के जामडोली की है घटना

जयपुर । राजधानी में शनिवार को एक ही परिवार के 4 सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जामडोली इलाके में स्थित रुचिका विहार की है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि कर्जे और आर्थिक तंगी से परेशान होकर पूरे परिवार ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने वालों में माता-पिता और दो बच्चों हैं। मृतकों की पहचान यशवंत सोनी (47), ममता सोनी (40), भारत सोनी (17), अजीत सोनी (20) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

मकान का अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद दूसरे घर की छत से पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर जाते ही पुलिस को चार लाशें पड़ी मिलीं। यशवंत सोनी की जयपुर और अलवर में ज्वेलरी की दुकान है। पड़ोसियों ने बताया कि रात को एक महिला इनके घर पहुंचकर पैसों की मांग कर रह थी। जिसको लेकर काफी परेशान थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ब्याज माफिया प्रताडि़त कर रहे थे
पुलिस के अनुसार परिवार ज्वेलरी का काम करता था और उन्होंने किसी से ब्याज पर पैसे ले रहे थे। बताया जा रहा है कि ब्याज माफिया इनको प्रताडि़त कर रहे थे, जिसके बाद परेशान होकर पूरे परिवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने जांच के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर व्यापारी अपने मकान और दुकान बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरु कर दी है।