अखाड़ा कार्य समिति को पूरे राजस्थान में काम करने का सुझाव

अखाड़ा कार्य समिति
अखाड़ा कार्य समिति

बगड़ झुंझुनू प्रदर्शन अखाड़ा मंडल समिति झुंझुनू की बैठक में हुए अहम निर्णय

जयपुर। बगड़ झुंझुनू प्रदर्शन अखाड़ा मंडल समिति झुंझुनू में संत सम्मेलन वार्षिक बैठक हुई। संत योगी महंत चंद्रनाथ के सानिध्य में अखाड़ा मंडल समिति के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। संत योगी चेतन नाथ मुकुंदगढ़, सिद्धेश्वर आश्रम संरक्षक चंचल नाथ टीला के, ओम नाथ झुंझुनू, संरक्षक संत योगी महावीर नाथ टाई आश्रम, समिति महामंत्री ओमनाथ रिजाणी धाम, कोषाध्यक्ष योगी भानी नाथ, भूतपूर्व उपाध्यक्ष हेमंत दास, संत गौतम नाथ, संत देवनाथ, संत छोटू नाथ संत विक्रम नाथ, संत श्याम नाथ, संत मोहर नाथ की उपस्थिति में वार्षिक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें महाराज चंद्रनाथ ने विशेष सुझाव देते हुए कहा, अखाड़ा कार्य समिति को पूरे राजस्थान में कार्य करना चाहिए। एक भक्त मंडल समिति भी बनाना चाहिए साथ ही शिक्षा और पर्यावरण के विषय में ज्ञान का प्रचार प्रसार करना चाहिए। गौ रक्षा का प्रचार करना चाहिए। मठ मंदिरों की सुरक्षा, विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता सेवक मंडल अयोध्या से आए निमंत्रण में पूरे भारत से जा रहे संतों में राजस्थान का नेतृत्व अखाड़ा के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज करेंगे जिनको सभी संतो ने आशीर्वाद प्रदान किया।

इस कार्यक्रम का संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया को बनाया गया ।बसावतिया ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी सहर्ष स्वीकार की। कार्यक्रम में गणमान्य लोग उपस्थित रहे विनोद शर्मा राजपुरोहित बगड़ आश्रम समिति सदस्य ,रामचंद्र जेठवाल नारनौल, किशन जांगिड़, सुरेंद्र बिजराणिंया, लक्ष्मण स्वामी की ढाणी, चेतराम बठिंडा, सुभाष चंद्र चौहान, रोहतास मेघवाल, बिशनपुर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : महाराजा सूरजमल की प्रतिमा अनावरण एवं लोकार्पण समारोह