
17 की मौत, 80 से ज्यादा घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइंस इलाके में स्थित एक मस्जिद में भीषण ब्लास्ट की खबर है। बताया गया है कि इस धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालांकि, अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं आई है।
आत्मघाती हमला

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में नमाज के ठीक बाद खुद को उड़ा लिया। इससे नमाज के लिए आगे खड़े लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पेशावर के ही लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, 13 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : पथरी और डायरिया में भूल से भी न खाएं टमाटर