जयपुर की सुमन कुमावत ने ग्रेपलिंग आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में जीता ब्रोंज मेडल

Suman Kumawat of Jaipur won bronze medal in Grappling All India Inter University Competition.
Suman Kumawat of Jaipur won bronze medal in Grappling All India Inter University Competition.

जयपुर- उत्तरप्रदेश के बरेली में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्रेपलिंग आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में जयपुर की छात्रा सुमन कुमावत ने ब्रोंज मंडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है,,,,,
सुमन की सफलता पर एचओडी अनीता चौधरी व कोच ज्योति दहिया ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की,,,,, आपको बता दें कि सुमन कुमावत वर्तमान में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की छात्रा है,,,,,बता दें की 19 से 22 फरवरी को महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली में ग्रेपलिंग आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता आयोजित का आयोजन किया गया था,,,,,