
रामबाग गोल्फ क्लब में 27 मई से शुरू होगा गोल्फ समर कैम्प
जयपुर। रामबाग गोल्फ क्लब द्वारा 27 मई से ‘गोल्फ समर कोचिंग कैम्प’ का आयोजन किया जा रहा है। गोल्फ के खेल को बढ़ावा देने और बच्चों में गोल्फ के प्रति रूचि पैदा करने के उदेश्य से यह कैम्प रामबाग गोल्फ क्लब परिसर में आयोजित किया जाएगा। कैम्प में 7 से 18 वर्ष का आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं। यह जानकारी, रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन, शिरिष सचेती ने दी।
सचेती ने आगे बताया कि बच्चों को गोल्फ का प्रशिक्षण देने के लिए 2 कैम्प आयोजित होंगे, पहला कैम्प 27 मई से 12 जून तक और दूसरा कैम्प 13 जून से 29 जून तक चलेगा। हेड कोच, ऋषि राज सिंह के निर्देशन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं कैम्प का समय शाम 5.30 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा।