ज्योति चौधरी और वृन्दा शर्मा को सुन्दर कान्ति जोशी पुरस्कार

वृन्दा शर्मा
वृन्दा शर्मा

एसबीआई जयपुर सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शालिनी पाठक ने दिए पुरस्कार

जयपुर। सीनियर राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली ज्योति चौधरी और सब जूनियर वर्ग में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाली वृन्दा शर्मा को बुधवार को यहां आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित सुन्दर कान्ति जोशी (एसकेजे) अवार्ड से नवाजा गया। सत्तर के दशक में भारतीय टीम में खेली राजस्थान की सीता भार्गव को भी उनकी क्रिकेट उपलब्धियों के लिए पहली बार शुरू किए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।

राधा निवास क्रिकेट क्लब द्वारा सुन्दर कान्ति जोशी के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में एसबीआई जयपुर सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शालिनी पाठक और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर श्री धर्मेंद्र सिंह शेखावत, चूरू जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील शर्मा, पाली के सचिव धर्मवीर सिंह, पूर्व रणजी क्रिकेटर तपोश चटर्जी, विनोद माथुर, डीपी सिंह, योगेश माथुर, महेश शर्मा, अनन्त व्यास, देवराज सिंह, गौरव शर्मा पंकज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

राधा निवास क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी विपिन जोशी ने बताया कि सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता ज्योति चौधरी को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, क्रिकेट किट और ट्रेवल किट के साथ 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं सब जूनियर वर्ग में पुरस्कार प्राप्त करने वाली वृन्दा शर्मा को 5 हजार रुपए की नगद पुरस्कार राशि के साथ स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, क्रिकेट किट और ट्रेवल किट भेंट कर नवाजा गया। जोशी ने बताया कि इस बार जूनियर वर्ग में पुरस्कार किसी को नहीं दिया गया। जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर सिद्धि शर्मा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा लेकिन उन्हें यह पुरस्कार पूर्व में दिया जा चुका है। सिद्धि के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा।

क्लब के सचिव और पूर्व रणजी क्रिकेटर शरद जोशी ने बताया कि सीनियर वर्ग में विकेट कीपर बल्लेबाज ज्योति चौधरी ने इस वर्ष बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में कुल 369 रन बनाए और विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 शिकार किए। वहीं सब जूनियर वर्ग में आॅलराउंडर वृन्दा शर्मा ने 209 रन बनाने के साथ ही चार विकेट भी हासिल किए।

शरद जोशी ने बताया कि क्लब ने पहली बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की शुरुआत की है और यह पुरस्कार सत्तर के दशक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाली राजस्थान की सीता भार्गव को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि संदीप भटनागर ने प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्लब के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। अन्त में क्लब के कोषाध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेटर अशोक जोशी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।