
जोधपुर। आज ऊर्जा विहार मंदिर, पाल रोड का द्वितीय पाटोत्सव विक्रम विश्नोई (उप जिला प्रमुख), राकेश जावा, एडवोकेट विजय शर्मा (सचिव श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट), गोपाल खत्री, विकास चांडा, चन्द्रशेखर चांडा, चन्द्रशेखर विश्नोई, कुणाल प्रतापसिंह, ज्योति प्रकाश महेचा, शिव कुमावत, विशाल जैन, सरजू लाल माथुर, लूनाराम प्रजापत एवं समस्त मोहल्लावासियों की मेजबानी में आयोजित हुआ।
ऊर्जा विहार सेवा समिति अध्यक्ष लालसिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर सुन्दरकांड पाठ और महाआरती के पश्चात् प्रसादी का आयोजन हुआ।
सचिव चन्द्रशेखर चांडा ने विक्रम विश्नोई से ऊर्जा विहार मे सडक, सीवरेज, पानी की टंकी, मंदिर के विकास, बच्चों के झूले ओर सामुदायिक हॉल बनाने व सडक पर Led लाइट लगाने का प्रस्ताव रखा। विश्नोई ने प्रस्ताव सहज स्वीकार करके जल्द कार्य करवाने का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें-भाजपा महासम्मेलन में जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया