
कॉमेडियन की लोगों ने लगा दी क्लास
नई दिल्ली एजेंसी । तृप्ति डिमरी इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो के आखिरी एपिसोड में भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और डायरेक्टर अनीस बज्मी शो में पहुंचे। इस दौरान सुनील ग्रोवर ने त्रिप्ति से कुछ ऐसा पूछ लिया जिससे न सिर्फ एक्ट्रेस असहज हो गईं बल्कि सोशल मीडिया पर कॉमेडियन को ट्रोल भी होना पड़ा। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार सुनील ग्रोवर की आलोचना कर रहे हैं।
सुनील ग्रोवर ने पूछा असहज सवाल
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से जुड़ा एक छोटा वीडियो नेटफ्लिक्स पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनील ग्रोवर ‘डफली’ बनकर शो में एंट्री करते हैं। इस दौरान वह तृप्ति डिमरी के पास जाते हैं और उनसे पूछते हैं, ‘आप वही हैं जो एमिनल फिल्म में थीं, है न?’ इस पर एक्ट्रेस हामी भरती हैं। तृप्ति डिमरी कहती हैं, ‘मैंने देखा कि आपने मेरे बारे में क्या कहा है।’ इसके बाद सुनील ग्रोवर कहते हैं, ‘आपने रणबीर कपूर के साथ जो किया, वह सिर्फ शूटिंग थी, है न? असल
नेशनल क्रश बन गई थीं तृप्ति डिमरी
इस तरह सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए सुनील ग्रोवर को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म के दूसरे भाग में कुछ समय के लिए तृप्ति रणबीर के साथ नजर आई थीं। दोनों ने फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिए थे, जिसकी वजह से तृप्ति रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थीं। लोग उन्हें भाभी 2 का टैग देने लगे थे।