
सूर्य का रौद्र रूप से बिहार में गर्मी से 80 बच्चे बेहोश
नई दिल्ली। इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। सूर्य का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। दिल्ली में गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राजधानी का अब तक का सबसे अधिक तापमान है।
राजस्थान के चूरू में मंगलवार को पारा 50.5 डिग्री पहुंच गया वहीं राजधानी जयपुर में भी तापमान 46.6 पहुंच गया। जयपुर में पिछले दस वर्षों में मई महीने में यह सर्वाधिक तापमान है। बुधवार को नौतपा का पांचवां दिन है। उधर बुधवार को बिहार में भी पारा 48 डिग्री के करीब है। गर्मी से 8 जिलों में 80 बच्चे बेहोश हो गए। राज्य में दो दिन हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में गर्मी से 23 से 29 मई तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

सात राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में बुधवार के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।
सूर्य का रौद्र रूप: दिल्ली में पाइप से कार धोने पर 2 हजार का जुर्माना
दिल्ली में पानी की कमी के बीच केजरीवाल सरकार ने पाइप से कार धोने वालों पर 2 हजार रुपए जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। 200 लोगों की टीम पानी की बर्बादी की मॉनिटरिंग करेगी। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे तुरंत दिल्ली भर में 200 टीमें तैनात करें, ताकि पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के उपयोग पर नकेल कसी जा सके। इस भीषण गर्मी में लोग पानी की बर्बादी न करें और जरूरत से अधिक पानी इस्तेमाल न हो, इसलिए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया गया है।

अगले 24 घंटे में केरल तट से टकराएगा मानसून
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि मानसून अगले 24 घंटे में केरल तट से टकरा सकता है। अगले एक हफ्ते में यह देश के बाकी हिस्सों तक पहुंच सकता है। दूसरी ओर, रेमल तूफान के चलते पूर्वोत्तर के सभी राज्यों असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 29 मई से 1 जून के बीच बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें:कैसी है विवेकानंद रॉक मेमोरियल, जहां मोदी लगाएंगे ध्यान