राजस्थान के सुरेंद्र कुमार भट्टड़ बने मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष

सुरेंद्र कुमार भट्टड़

पहली बार मिली राजस्थान को बड़ी जिम्मेदारी

50 हजार से ज्यादा युवाओं का अंतराष्ट्रीय संगठन है मारवाड़ी युवा मंच

वाराणसी । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के चौदहवें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘काशी कुंभ’ में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के चुनाव सम्पन्न हुए। राजस्थान के नोखा के सुरेंद्र कुमार भट्टड़ अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के नए अध्यक्ष चुने गये है। यह पहली बार है कि युवा शक्ति के इस संगठन की बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान को मिली है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भट्टड़ को अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी गुवाहाटी के रितेश खटेड से 120 वोट ज्यादा मिले। हालांकि थोड़े विरोध के बाद 9 वोटों को रद्द कर 111 वोटों से जीत घोषित की गई।

विभिन्न जोन हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के चुनाव में हिमशिखर खंडेलिया गुवाहाटी नंद लाल अग्रवाल गोविंदपुर यशा मोदी वाराणसी दीपक छापड़िया बोलागीर एवं रामकिशोर वर्मा अंचल करंजी के लिए निर्वाचित किए गए। जिनमें दो क्षेत्र में चुनाव व तीन क्षेत्रों में निर्विरोध चुनाव हुआ।

जीत के पहले ही युवा शक्ति का मिल रहा था अपार समर्थन

भट्टड़ के जीतने से पहले ही युवा मंच में उन्हें अपार समर्थन मिल रहा था। लोग सोशल मीडिया व व्यक्तिगत रूप से उनके कार्यो व कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा कर रहे थे।

शुभचिंतकों ने बताया … क्यूँ जीते भट्टड़

हम चुनेंगे नेतृत्व….. चुनेंगे सुरेन्द्र भट्टड़
———————————————–
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में हम सब ने मिलकर प्रिय सुरेन्द्र जी भट्टड़ को नेतृत्व सौंपने का मन बनाया है। आखिर मैं/हम “सुजानगढ़ शाखा” सुरेन्द्र जी को क्यों चुन रहे है? मैं अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा कर रहा हूं।
मारवाड़ी युवा मंच, सुजानगढ़ से जुड़ने के साथ ही कुछ नाम सुनते रहता था जिनमें केदार जी गुप्ता, सुरेन्द्र जी भट्टड़, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. काजल वर्मा, जयकरण जी चारण प्रमुख नाम थे। हमेशा से ही जिज्ञासु प्रवृत्ति होने के कारण हर व्यक्ति के बारे में जानना और कुछ न कुछ नया सीखने का प्रयास हमेशा ही रहा है। आपसे जब भी मिला एक सादगी भरे इंसान को देखा जो हमेशा मंच व मंच की विचारधारा के प्रसार के लिए हर शाखा के सदस्यों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे। सुजानगढ़ शाखा द्वारा किए गए लगभग हर प्रकल्प में आपने प्रेरक की भांति कार्य किया है। हर व्यक्ति अपने आप में श्रेष्ठ है लेकिन बात जब नेतृत्व की आए तो हमें नेतृत्वकर्ता चुनना चाहिए न कि एक राजनीतिक व्यापारी। मेरे लिए नेतृत्वकर्ता सुरेन्द्र जी भट्टड़ है क्योंकि नेतृत्वकर्ता हर क्षेत्र से परिचित ही नहीं बल्कि स्वयं कार्यकर्ता की भांति कार्य करते हुए निरंतर सकारात्मकता के साथ अपनी भूमिका भी सुनिश्चित करता है। जन्म से ही समाजसेवी पिताजी की विरासत को संभालते हुए सामाजिक कार्यों के साथ साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा, एक चिंतक, कुशल उद्यमी, कर्मठ, व्यवहारिक होने के साथ ही साल 2013 से लगातार मंच में सक्रिय भूमिका निभाते हुए आपने कई दायित्वों का निर्वहन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के दायित्व के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं?
शुभेच्छु:
कवि अरविन्द विश्वेन्द्रा
मा.युवा मंच, सुजानगढ़

सुरेंद्र कुमार भट्टड़

चुनाव में फर्जी वोट के आरोप व विरोध भी

इससे पहले अधिवेशन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चुनाव देर रात तक चलता रहा। कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से वोट की आशंका जताई तो तुरंत चुनाव अधिकारी ने जांच कर गलत पाये गये 9 वोटों को रद्द घोषित कर दिया। हल्के आरोप प्रत्यारोप व विरोध भी हुआ मगर युवा मंच के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को शांत कराते हुए बेहतरीन प्रबंधन से चुनाव सम्पन्न करवाये। युवा शक्ति की ऊर्जा को सही दिशा देने की मारवाड़ी युवा मंच की मुहिम व एकजुटता चुनाव में नजर आई।