
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को वन-डे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम दिया है। ये दोनों अब श्रीलंका दौरे से सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई ने इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है।
बोर्ड ने अपने नोट में लिखा- सुंदर के दाएं हाथ जो कि उनका बॉलिंग आर्म भी है, उसमें इंजेक्शन लगा है। उनको रिकवर होने में काफी वक्त लगेगा। वे बॉलिंग के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं। वहीं, तेज गेंदबाज आवेश खान को प्रैक्टिस मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी। एक्स-रे में पता चला कि उनका अंगूठा फै्रक्चर है। शुभमन के बाएं पैर (शिन) में कुछ तकलीफ है। इस वजह से यह तीनों इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। शुभमन भारत लौट चुके हैं। जबकि आवेश और सु्ंदर भी जल्द लौटेंगे।

बोर्ड ने लिखा- ऋषभ पंत कोरोना से ठीक होने के बाद टीम को जॉइन कर चुके हैं। वहीं, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और बॉलिंग कोच भरत अरुण भी टीम से जुड़ गए हैं। इससे पहले बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया था कि ऑलराउंडर जयंत यादव को भी इंग्लैंड भेजा जाना था। पर क्वारैंटाइन जरूरतों के कारण योजना में कुछ बदलाव किया गया। इस वजह से जयंत अब नहीं जाएंगे।