
अमेरिका के बाउल्डर में एक संदिग्ध आरोपी ने सोमवार को सुपर मार्केट में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। अधिकारियों के मुताबिक, कोलोराडो के किंग सुपर मार्केट में हुई घटना में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें एक लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल है। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बाउल्डर पुलिस कमांडर कैरी यमागुची ने बताया कि सस्पेक्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। शूटिंग में कितने लोगों की जान गई है, इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है। ऑफिसर्स एक शर्टलेस घायल व्यक्ति को हथकड़ी पहनाकर स्टोर से बाहर लेकर आए हैं। हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है कि उसी ने गोलीबारी की।

बाउल्डर के अटॉर्नी जनरल माइकल डॉगर्टी ने बताया कि प्रशासन को मरने वालों के आंकड़ों का अंदाजा है। हम संख्या का इसलिए खुलासा नहीं कर रहे, क्योंकि हम पहले उनके परिवार का पता लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग के पीछे के मकसद का अब तक पता नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें-मरियम ने इमरान पर साधा निशाना, कहा-पूर्व प्रधानमंत्री को झूठे केस में फंसाया गया