एक्सेस 125 का नया अवतार… सुजुकी ने किया लॉन्च

सुजुकी एक्सेस
सुजुकी एक्सेस

नई दिल्ली। जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की भारतीय शाखा सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) का एक नया वेरिएंट Suzuki Access Ride Connect TFT Edition (सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट एडिशन) लॉन्च किया है। यह नया एडिशन टेक्नोलॉजी और स्टाइल का शानदार मेल पेश करता है, जिससे यह स्कूटर अब और भी ज्यादा आकर्षक और एडवांस हो गया है।

नई टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट डिस्प्ले

इस एडिशन की सबसे खास बात है इसका नया 4.2-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो ब्लूटूथ से भी लैस है। यह डिस्प्ले हाई-कॉन्ट्रास्ट, ब्राइट और तेज रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे दिन या रात, किसी भी रोशनी में राइडर को स्क्रीन की जानकारी साफ दिखाई देती है। इसमें सुजुकी का राइड कनेक्ट सिस्टम भी दिया गया है, जिससे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आसान हो जाती है।

नया रंग, नया लुक

इस एडिशन के साथ एक नया और आकर्षक “पर्ल मैट एक्वा सिल्वर” रंग भी पेश किया गया है। इसका मैट फिनिश स्कूटर को एक प्रीमियम और मॉडर्न लुक देता है। जो शहर की ट्रैफिक में भी इसे भीड़ से अलग बनाता है। यह नया रंग पहले से मौजूद चार रंगों के साथ जुड़ता है। जिसमें मेटैलिक मैट ब्लैक नं. 2, मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट और सॉलिड आइस ग्रीन जैसे रंग शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट टीएफटी एडिशन अब पूरे भारत में डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। और इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत करीब 1 लाख रुपये रखी गई है। स्मार्ट फीचर्स और नए कलर ऑप्शन के साथ यह वेरिएंट 125cc स्कूटर सेगमेंट में एक्सेस की पकड़ को और मजबूत बनाने का इरादा रखता है।

कंपनी की उम्मीदें

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग), दीपक मुतरेजा ने इस लॉन्च पर कहा, “सुजुकी एक्सेस हमेशा से शहर में चलने वाले राइडर्स का भरोसेमंद साथी रहा है। इस नए वर्जन के साथ हम इसमें नई टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश टच ला रहे हैं। नया TFT डिस्प्ले और नया रंग इस स्कूटर को और ज्यादा आधुनिक और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। जबकि इसकी मुख्य खूबियां आराम, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और माइलेज जस की तस बनी हुई हैं।”