हैदराबाद को लगा झटका : टी. नटराजन घुटने की चोट के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग में 4 में से 3 मैच गंवा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। यॉर्कर फेंकने में माहिर टीम के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर टी. नटराजन घुटने की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही घुटने की चोट लगी थी। आईपीएल के दौरान चोट बढ़ गई है। फ्रेंचाइजी ने अब तक नटराजन के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इस सीजन की पहली जीत हासिल की थी। मैच के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने बताया था कि नटराजन घुटने की चोट से परेशान हैं और उन्हें स्कैन कराने की जरूरत होगी।

हालांकि, स्कैन के लिए नटराजन को बायो बबल से बाहर आना होता और सात दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद ही दोबारा एंट्री मिलती। अब सूचना आई है कि तमिलनाडु के रहने वाले फास्ट बॉलर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-आईपीएल में आज चेन्नई और मुंबई की होगी भिड़ंत