
टी-20 वल्र्ड कप में आज टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच सुपर 12 का ये मैच दोपहर 3:30 बजे से अबुधाबी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने चार में तीन मैच जीते हैं, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज चार में से मात्र एक ही मुकाबला जीत सकी है।
बांग्लादेश को पिछले मैच में रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया का अभियान पटरी पर लौट आया है और टी-20 वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अपने अंतिम मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी गलती से बचना होगा।
इंग्लैंड से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बांग्लादेश पर रिकॉर्ड आठ विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की, जिससे उसका नेट रन रेट -0.627 से +1.031 पहुंच गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ जीत काफी नहीं होने वाली है।
दरअसल, शाम को शारजाह के मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और इस मैच में अगर अफ्रीकी टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा।