फिल्म रश्मी रॉकेट में अलग लुक में नजर आएंगी तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की झोली फिल्मों से भरी हुई है। आलम यह है कि एक ही टाइमफ्रेम में उनकी दो स्पोर्ट्स जॉनर की फिल्में आ रही हैं। एक क्रिकेट को लेकर शाबाश मिथु और दूसरी बतौर धावक रश्मी रॉकेट है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया, रश्मी रॉकेट में तापसी का किरदार गुजरात के कुछ के दूर दराज के इलाके से है। वह कुछ के रण की रनर हैं। उसे ऑथेंटिक दिखाने के लिए तापसी ने कुछ के अंगिया में मॉडिफिकेशन करवाया।

वहां की युवतियां जो अंगिया पहनती हैं, उन्हीं में थोड़ी तब्दीली कर सलवार कमीज बनवाया गया और उस कॉस्ट्यूम में रनिंग के शॉट्स दिए। कॉस्ट्यूम की खोज में प्रोडक्शन की टीम कुछ के पास भुजौरी गई। वहां के लोकल आर्टिस्टों कुछ की फैब्रिक और वेलरी को बनवाया गया।

रश्मी रॉकेट की शूटिंग तो जनवरी में ही पूरी हो चुकी है। पूरी फिल्म में तापसी तीन अलग लुक में नजर आएंगी। पहला लुक कुछ के रण से ताल्लुक रखने वाली युवती का है। फिर नेशनल लेवेल पर उनका सेलेक्शन होता है।

यह भी पढ़ें-कोरोना से भारत की बिगड़ी स्थिति को देख दुखी हुई प्रियंका, यूएस प्रेसिडेंट से की ये अपील