तारक मेहता का उल्टा चश्मा: एक्टर घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का निधन

मुंबई। छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले वेटेरन एक्टर घनश्याम नायक (67) का लंबी बीमारी से जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया। घनश्याम नायक ने रविवार को शाम साढ़े पांच बजे मलाड के सूचक अस्पताल में अंतिम सांस ली। खराब स्वास्थ्य के कारण वह काफी समय से शूटिंग में भी शामिल नहीं हो पा रहे थे।

उनके निधन पर टेलीविजन जगत में शोक की लहर है। निर्माता असित कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी। इस साल की शुरूआत में उन्हें कैंसर का पता चला था। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अभिनेता का स्वास्थ्य खराब था। नायक ने करीब 100 हिंदी एवं गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है और 300 से अधिक टीवी धारावाहिकों में भी भूमिका निभायी है। नायक गुजराती थियेटर मैं भी अपनी बड़ी पहचान रखते थे।

घनश्यान नायक, पिछले करीब 50 सालों से सालों से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय थे, हालांकि लोकप्रियता पाना उनके लिए आसान नहीं था, इसके लिए उन्हें तमाम संघर्ष का सामना करना पड़ा।

गुजरात में जन्मे घनश्याम नायक गुजरात के लोकनाट्य कला “भवई” के मंझे कलाकार माने जाते थे। उनके पिता और दादा को भी इस कला में महारत हासिल थी। ​उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं