टीएडी मंत्री बामनिया ने किया आरयूआईडीपी के कार्यो का निरीक्षण

बासवाड़ा। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना चतुर्थ चरण के अर्न्तगत बासवाड़ा में चल रहें पेयजल व सीवरेज कार्य के अन्तर्गत परियोजना कार्य तथा परियोजना के अर्न्तगत बन रही सड़क निर्माण के कार्य का गुरूवार को प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू-जल विभाग राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया द्वारा इन्द्रा नगर, चेतक कॉम्पलेक्स राम कॉलोनी, तेलीवाडा मे निरीक्षण किया।

कार्य अवलोकनके दौरान नगर परिषद अघ्यक्ष जैनेन्द्र त्रिवेदी, वार्ड पार्षद गण तथा अन्य जन प्रतिनिधि साथ रहे। जनप्रतिनिधि के द्वारा सडक का निर्माण पूरी चौडाई मे की जाने की मांग की गयी।

निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपीअधीक्षण अभियन्ता मनीष अरोड़ा व अधिषाषी अभियन्ता अषोक जांगीड ने मंत्री को पेयजल व सीवरेज कार्य की प्रगति की जानकारी दी। कार्यक्षेत्र भ्रमण के बाद सर्किट हाउस मे जिला कलेक्टर व आरयूआईडीपी अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की गयी तथा बामनिया ने कार्य की प्रगति तथा गुणवत्ता से सन्तोष जताया तथा कार्य में और प्रगति लाने के लिए कार्मिकांे को उत्साहित किया। कार्य के दौरान आयी षिकायतों का जल्द से जल्द निवारण के लिए आदेषित किया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियो को पूर्ण सहयोग करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें-फिजिशियन डे पर चिकित्सकों का हुआ सम्मान