
जयपुर। बिज़नेस स्कूल के डीन रजत बोरा एवं किशोर शर्मा ने बताया कि बताया कि बिज़नेस स्कूल की ओर से प्रत्येक वर्ष तक में टैडएक्स का आयोजन किया जाता है इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में देश भर के नामचीन ब्लॉगर ,स्पीकर , योग गुरु मोटिवेशनल स्पीकर आध्यात्मिक धर्मगुरु एवं फ़ैशन एवं बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े टाइकून , बिज़नेसमैन छात्र छात्राओं से रूबरू हुए।

उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को साझा किया साथ ही उन्होंने बताया कि वे किस तरह से आज इस मुक़ाम पर पहुँचे हैं छात्र छात्राओं से उन्होंने सवाल जवाब भी पूछे इस मौक़े पर आध्यात्मिक गुरु इन्द्रेश उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थियों को शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए साथ ही साथ ही उन्हें किसी भी चीज़ के प्रति बहुत ज़्यादा आसक्ति नहीं रखनी चाहिए।

उद्यमी और राइटर इंद्राणी मुखर्जी ने भी अपनी नई किताब के बारे में खुलकर बातचीत की और उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को सपने देखने का पूरा हक़ है।

उन्हें पूरा करने के लिए उन्हें संघर्ष करना चाहिए। इस मौक़े पर आरजे कार्तिक और RJ देवांगना ने भी अपने कैरियर से संबंधित वार्तालाप किया और छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के रोचक जवाब दिए। इससे पहले स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर अनुराधा मेहता ने सभी स्पीकर्स का स्वागत किया

भोपाल से आयी कंटेंट क्रिएटर आरसी ख़ान ने छात्र छात्राओं को बताया कि अगर कंटेंट दमदार होगा तो लोग ज़रूर पसंद करेंगे उन्होंने कहा कि हमें अपना पेशेंस नहीं खोना है और लगातार अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य करना होगा ।
मॉडल एवं ब्लॉगर अन्वेषी जैन ने कहा कि छोटे शहरों से आने वाले लड़के लड़कियों को भी सपने देखने का हक़ है।
उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश के छतरपुर गाँव के एक छोटे से मध्यम वर्गीय परिवार से आती है इंजीनियरिंग करने के बावजूद उनके मन में मॉडलिंग और एक्टिंग करने के की इच्छा थी । इसके लिए उन्होंने अपने परिवार को कनवेंस किया
अन्य वक्ताओं में वरुण कपूर आईपीएस , विक्रांत खंडेलवाल समेत अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए
इस मौक़े पर एडवोकेट ललित शर्मा , प्रतीक अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे
मुंबई से आयी प्रेरणा सिन्हा ने योग और ध्यान के फ़ायदे गिनाए गुजरात के डॉक्टर इमरान पटेल ने फ़िटनेस के गुरु मंत्र दिए इस मौक़े पर आयुष बंसल ,विधायक रफ़ीक खान अलका जैन, संजीव कुमार जैन ,अनामिका जैन, प्रकाश राजपूत श्रोताओं से रूबरू हुए।