जयपुर के मानसरोवर स्थित तक्षिला बिज़नेस स्कूल में टैडएक्स 2024 का आयोजन किया गया

टैडएक्स 2024
टैडएक्स 2024

जयपुर। बिज़नेस स्कूल के डीन रजत बोरा एवं किशोर शर्मा ने बताया कि बताया कि बिज़नेस स्कूल की ओर से प्रत्येक वर्ष तक में टैडएक्स का आयोजन किया जाता है इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में देश भर के नामचीन ब्लॉगर ,स्पीकर , योग गुरु मोटिवेशनल स्पीकर आध्यात्मिक धर्मगुरु एवं फ़ैशन एवं बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े टाइकून , बिज़नेसमैन छात्र छात्राओं से रूबरू हुए।

टैडएक्स 2024
टैडएक्स 2024

उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को साझा किया साथ ही उन्होंने बताया कि वे किस तरह से आज इस मुक़ाम पर पहुँचे हैं छात्र छात्राओं से उन्होंने सवाल जवाब भी पूछे इस मौक़े पर आध्यात्मिक गुरु इन्द्रेश उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थियों को शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए साथ ही साथ ही उन्हें किसी भी चीज़ के प्रति बहुत ज़्यादा आसक्ति नहीं रखनी चाहिए।

टैडएक्स 2024
टैडएक्स 2024

उद्यमी और राइटर इंद्राणी मुखर्जी ने भी अपनी नई किताब के बारे में खुलकर बातचीत की और उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को सपने देखने का पूरा हक़ है।

टैडएक्स 2024
टैडएक्स 2024

उन्हें पूरा करने के लिए उन्हें संघर्ष करना चाहिए। इस मौक़े पर आरजे कार्तिक और RJ देवांगना ने भी अपने कैरियर से संबंधित वार्तालाप किया और छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के रोचक जवाब दिए। इससे पहले स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर अनुराधा मेहता ने सभी स्पीकर्स का स्वागत किया

टैडएक्स 2024
टैडएक्स 2024

भोपाल से आयी कंटेंट क्रिएटर आरसी ख़ान ने छात्र छात्राओं को बताया कि अगर कंटेंट दमदार होगा तो लोग ज़रूर पसंद करेंगे उन्होंने कहा कि हमें अपना पेशेंस नहीं खोना है और लगातार अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य करना होगा ।
मॉडल एवं ब्लॉगर अन्वेषी जैन ने कहा कि छोटे शहरों से आने वाले लड़के लड़कियों को भी सपने देखने का हक़ है।

उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश के छतरपुर गाँव के एक छोटे से मध्यम वर्गीय परिवार से आती है इंजीनियरिंग करने के बावजूद उनके मन में मॉडलिंग और एक्टिंग करने के की इच्छा थी । इसके लिए उन्होंने अपने परिवार को कनवेंस किया

अन्य वक्ताओं में वरुण कपूर आईपीएस , विक्रांत खंडेलवाल समेत अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए
इस मौक़े पर एडवोकेट ललित शर्मा , प्रतीक अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे

मुंबई से आयी प्रेरणा सिन्हा ने योग और ध्यान के फ़ायदे गिनाए गुजरात के डॉक्टर इमरान पटेल ने फ़िटनेस के गुरु मंत्र दिए इस मौक़े पर आयुष बंसल ,विधायक रफ़ीक खान अलका जैन, संजीव कुमार जैन ,अनामिका जैन, प्रकाश राजपूत श्रोताओं से रूबरू हुए।