लू ताप घात को लेकर गंभीरता से करें कार्य : जिला कलक्टर

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी
जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी
  • जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

धौलपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन, विशेष रूप से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, हाइपरटेंशन व डायबिटीज स्क्रीनिंग, लू ताप घात, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, टीबी मुक्त भारत अभियान में शुरू होने वाले 100 दिवस अभियान के बारे में समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीणा ने सभी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की बिंदुवार जानकारी दी।

अधिक से अधिक लोगों की हो स्क्रीनिंग

जिला कलक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की हाइपरटेंशन व शुगर की स्क्रीनिंग नियमित रूप से की जाए। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान को प्रतिदिन का स्क्रीनिंग लक्ष्य दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में एक बार शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भरे जाने वाले सीबीएसी फॉर्म के माध्यम से की गई स्क्रीनिंग का समयबद्ध फॉलो-अप भी अनिवार्य रूप से किया जाए।

टीकाकरण की रिपोर्टिंग में पारदर्शिता आवश्यक

जिन चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण में गिरावट देखी गई है।उनकी समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पोर्टल पर सभी डाटा का समय पर एवं सही इंद्राज सुनिश्चित किया जाए। संस्थागत प्रसव में लगातार कमी दिखाने वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

लू ताप घात को लेकर रखें व्यापक इंतजाम

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों पर लू ताप घात से संबंधी सभी व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करें। चिकित्सा संस्थान पर आने वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड सुरक्षित रखें। उन्होंने डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से अपने क्षेत्र में अवैध झोलाछाप के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम पर करें फोकस

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए कि प्रत्येक बीसीएमओ यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र की जनसंख्या के अनुसार कितनी एएनसी पंजीकृत हुई हैं, कितने संस्थागत प्रसव कराए गए हैं, कितने चिकित्सा संस्थानों का एनकरेज सर्टिफिकेशन पूरा हुआ है, और हाइपरटेंशन, डायबिटीज व टीबी की कितनी स्क्रीनिंग कर सही उपचार किया गया है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. मीणा ने जिला कलक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना तय समय में सुनिश्चित करने हेतु सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी धौलपुर डॉ. विजय सिंह, पीएमओ बाड़ी डॉ.हरिकिशन मंगल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिव कुमार शर्मा सहित सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।