
बीकानेर। दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने के कारण सड़क प्रतिदिन दुघर्टनाएँ घटित होती हैं तथा इन दुघर्टनाओं में अनेक लोगों को जीवन से हाथधोना पड़ता है या विकलांगता का शिकार बन जाते हैं।
आमजन में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शशिबाला मित्तल की 25वीं पुण्यतिथि पर शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा जनहित में चित्र मय श्लोगन लिखा हुआ ‘नियमों का रखो ध्यान-बनाओं यातायात आसान’ पोस्टर जारी किया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि इस यातायात जागरुकता पोस्टर का विमोचन पण्डित धर्मकांटा के पास गजनेर रोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्यरत महिलाकर्मियों ज्योति, सन्तोष व सोनिया द्वारा किया गया साथ में सहकर्मी किशन सिंह भी उपस्थित थे।
पोस्टर में तेज गति से, शराब पीकर वाहन चलाना, क्षमता से ज्यादा सवारी ढोना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, गलत कोना मोड़, आदि से सम्बन्धित अनेक चित्र मय श्लोगन दर्शाये गये हैं। इन पोस्टर को शहर के विभिन्न पेट्रोल पम्प तथा मुख्य स्थानों पर लगाया जायेगा ताकि आमजन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूकता लायी जा सके।