प्रतिभाशाली विद्यार्थी का गेंगस्टर बन जाना समाज के लिए क्षति: जिमी शेरगिल

मुंबई। अभिनेता जिमी शेरगिल वेब सीरीज रंगबाज फिर से में एक गैंगस्टर का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। उनका कहना है कि एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी जो कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक भी है, जब समाज में व्याप्त प्रणाली का शिकार बन जाता है और बदले की भावना लिए आखिरकार एक गैंगस्टर में तब्दील हो जाता है, तो यह एक समाज की ही क्षति है।

 

आपकों बता दें कि वेब शो में जिमी शेरगिल, राजस्थान के गेंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह की भूमिका में हैं। अभिनेता ने कहा है कि आनंदपाल स्वर्णपदक प्राप्त स्कूल का एक टॉपर छात्र था, एक तीक्ष्ण युवा मस्तिष्क जो कि एक पुलिस अधिकारी बनने की चाह रखता था और उसने सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा भी पास कर ली थी। वह एक ईमानदार, जिम्मेदार और एक प्रतिभावान युवक था।

 

जब कोई इस तरह की प्रतिभा प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण गैंगस्टर बन जाता है, तो दो चीजें होती हैं-वह इंसान एक खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है और उस एक महत्वपूर्ण ईंट को खो देता है जो एक प्रगतिशील समाज का निर्माण कर सकता था। आपकों बता दें कि रंगबाज फिर से के नए सीजन का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और ऑल्ट बालाजी पर 20 दिसंबर से हो रहा है। इसमें शरद केल्कर, सुशांत सिंह, गुल पनाग और हर्ष छाया प्रमुख भूमिकाओं में हैं।