साजिद खान के विरोध में उतरीं तनुश्री

तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

बोलीं-कभी नहीं देखेंगी बिग बॉस

मुंबई। बिग बॉस 16 के सीजन में फिल्म प्रोड्यूसर साजिद खान की एंट्री कई एक्टे्रसेस और लोगों को रास नहीं आ रही। हाल में सोना महापात्रा, कनिष्का सोनी के बाद अब जानी मानी अदाकारा तनुश्री दत्ता भी साजिद के विरोध में उतर आई हैं। उन्हें साजिद का बिग बॉस में आना इतना बुरा लगा है कि उन्होंने बिग बॉस देखने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक साजिद बिग बॉस के कंटेस्टेंट बनकर रहेंगे वे बिग बॉस का बायकॉट करती रहेंगी। तनुश्री दत्ता के इस बयान के बाद साजिद की बिग बॉस में एंट्री पर फिर मामला गर्मा गया है।

अभिनेत्री ने मीटू में भी आवाज उठाई थी

बता दें कि साल 2018 में अभिनेत्री ने हैशटैग मीटू में भी आवाज उठाई थी। उन्होंने नाना पाटेकर पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। अब अभिनेत्री ने साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री पर सवाल उठाए हैं। बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान की जब से बिग बॉस में एंट्री हुई है, तब से कई एक्ट्रेसेस और लोगों को भी उनसे आपत्ति है।

तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

हाल ही में सोना महापात्रा और कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान के बारे में खुलासा किया और अपना गुस्सा जाहिर किया है। अब इस लिस्ट में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि साल 2018 में अभिनेत्री ने हैशटैग मीटू में भी आवाज उठाई थी। उन्होंने नाना पाटेकर पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। अब अभिनेत्री ने साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री पर सवाल उठाए हैं।

तमाम अभिनेत्रियां खुलासा कर रही हैं

तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

अब साजिद खान को लेकर तमाम अभिनेत्रियां खुलासा कर रही हैं। इनमें सलोनी चोपड़ा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2011 में साजिद की सहायता की थी। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी आपबीती साझा की। जहां उन्होंने बताया कि एक इंटरव्यू के दौरान कैसे उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था।हाल ही में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी बिग बॉस में साजिद खान की उपस्थिति को लेकर सवाल उठाए थे और अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चि_ी भी लिखी थी। जिसके बाद स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी भी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की आहट, 15 मृत सुअर मिले