
27 अप्रैल 2022 के दिन पहली बार “तराना संगीत माला” का पहला कार्यक्रम कुछ संगीत प्रेमियों को लेकर सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 2 के सामने इस उद्देश्य को लेकर शुरू किया गया था कि, आज के समय में जब लोगों को मानसिक तनाव, उम्र के साथ साथ स्वभाव में परिवर्तन, चिड़चिड़ापन,या काम की अधिकता से गुस्सा, घबराहट, बेचैनी और अनायास ही मानसिक थकान अनुभव होती है, तो वह गीत संगीत के माध्यम से अपनी इस अस्वाभाविक अवस्था से बाहर निकले और अपने आप को पुनः तरोताजा और संजीदगी से पूरे दिन भर ऊर्जावान अनुभव करें।
प्रारंभ में 5-7 लोगों को लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया था, किन्तु धीरे धीरे—
मैं अकेला ही चला था, जानिब ए मंजिल मगर ,,लोग साथ आते गए, कारवाँ बनता गया। की तर्ज़ पर लोगों का जब भरपूर साथ और प्यार मिलता गया तो अनुभव हुआ कि, संगीत प्रत्येक मनुष्य के दिल में बसा है, उसे बाहर आने के लिए अवसर,प्रेरणा और उपयुक्त स्थान चाहिए । मैंने और भाई विनय जी ने इसे समझा और श्री देवेन्द्र जी शर्मा के मार्गदर्शन में इसका प्रारंभ हुआ। हमें प्रसन्नता और गर्व है कि, आप सब के निःस्वार्थ सहयोग और सद्भाव से हमारे इस ग्रुप में लगभग 100 सदस्य हैं।