टाटा मोटर्स ने पर्सनल सेगमेंट के लिये अपने दूसरे ईवी का अनावरण किया

टाटा मोटर्स के नेक्सॉन ईवी को शानदार सफलता मिली है और भारत के बढ़ते ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) बाजार में आज इसकी हिस्सेदारी लगभग 70 प्रतिशत है। इस सफलता के मद्देनजर, टाटा मोटर्स अब पर्सनल सेगमेंट के लिये अपना दूसरा ईवी- नया टिगोर ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

कंपनी ने आज अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान के ईवी अवतार का अनावरण किया है, जो सिग्नैचर टील ब्लू कलर की है। अपने प्रमाणित, अत्याधुनिक और हाई वोल्टेज आर्किटेक्चर पिट्रॉन से पावर्ड टिगोर ईवी टेक्नोलॉजी, आरामदेयता और सुरक्षा के तीन आधारों पर निर्मित है। इसकी पावरट्रेन, इंफोटेनमेंट, कनेक्टिविटी और चार्जिंग में टेक्नोलॉजी का जमकर इस्तेमाल हुआ है और यह एक सुविधाजनक, सुगम और आरामदायक ड्राइव का वादा करता है। आज से ही टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलरशिप्स पर 21000 रूपये में नई टिगोर ईवी की बुकिंग शुरू होगी।

टाटा मोटर्स की मार्केटिंग, पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के हेड श्री विवेक श्रीवत्स के अनुसार, ‘पिछले कुछ वर्षों में भारत में ईवी को शुरूआती तौर पर अपनाया गया था, लेकिन अब तेजी से ईवी को अपनाने का समय है। नेक्सॉन ईवी को मिली भारी सफलता को देखते हुए, हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि ईवी तेजी से मुख्यधारा में आ रहे हैं।

ईवी का बाजार एक महत्वपूर्ण बिन्दु पर पहुंच गया है और हमें ग्राहकों की विभिन्न जरूरतें पूरी करना है। साथ ही एक और सुलभ एवं सामयिक ईवी प्रोडक्ट के साथ ईवी बाजार को लोकतांत्रिक बनाना है।

हम पर्सनल सेगमेंट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार का अनावरण करते हुए खुश हैं। नये टिगोर ईवी के साथ हम भारत में ईवी को मुख्यधारा में लाने की इस क्रांति का नेतृत्व करना चाहते हैं और ऑटोमोटिव के सभी प्रेमियों को इलेक्ट्रिक में आने का संदेश देना चाहते हैं।’

आनंद कुलकर्णी, वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट लाइन, इलेक्ट्रिक व्हीकल और अल्फा आर्किटेक्चर- पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, टाटा मोटर्स, ने कहा, पिट्रॉन टेक्नोलॉजी परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, विश्वसनीयता, चार्जिंग और कम्फर्ट के 5 मजबूत स्तंभों पर आधारित है। उसने टाटा मोटर्स को काफी हद तक ईवी से आज जुड़े आम मिथकों को तोडऩे में सक्षम बनाया है।

यह मिथक पावर, मानसून में इस्तेमाल, विश्वसनीयता, लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिये उपयुक्तता, चार्जिंग की फ्रीक्वेंसी, आदि के संदर्भ में हैं। ईवी की बढ़ती मांग को देखते हुए, उन ग्राहकों के लिये ईवी विकल्प पेश करना जरूरी है, जो इलेक्ट्रिक को अपनाना चाहते हैं। और हम पर्सनल ईवी सेगमेंट में अपनी दूसरी पेशकश टिगोर ईवी के लिये हाई वोल्टेज पिट्रॉन ईवी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करके खुश हैं।’

यह भी पढ़ें- स्कॉडा ऑटो इंडिया ने पूरे भारत में 1.5L TSI-संचालित कुशक की डिलीवरी की शुरू की