
नए मॉडल में होंगे ये बड़े बदलाव
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक टाटा की ओर से नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। इसके साथ ही कंपनी नई नेक्सन का टेस्ट भी कर रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से नई नेक्सन में क्या बदलाव किए जा सकते हैं।
लीक हुई जानकारी
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह टाटा की नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन हो सकता है। इसमें एसयूवी के इंटीरियर की जानकारी दी गई है।
क्या होंगे बदलाव

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में कंपनी की ओर से इंटीरियर में कई बदलाव किए जा सकते हैं। लीक हुई जानकारी के मुताबिक एसयूवी के स्टेयरिंग में भी बदलाव को अच्छे से देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें पर्पल कलर की सीट्स के साथ ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है। एसयूवी में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। जो एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, सात इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स को भी दिया जा सकता है।
एक्सटीरियर में भी होंगे बदलाव
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक नई नेक्सन में ज्यादा चौड़ी लाइट्स, दो हिस्सों में अपर ग्रिल, एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट्स मिल सकती हैं। साथ ही इसमें रेंज रोवर एसयूवी की तरह रियर वाइपर को भी दिया जा सकता है।
इंजन में भी होगा बदलाव
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक नेक्सन फेसलिफ्ट में कंपनी की ओर से नया और बेहतर इंजन भी दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है। नई नेक्सन में कंपनी की ओर से ्रष्ठ्रस् जैसे फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
कब तक होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोट्र्स के मुताबिक नई नेक्सन को इस साल के फेस्टिव सीजन की शुरूआत से पहले अगस्त-सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा वैरिएंट के मुकाबले नई नेक्सन की कीमत में भी 20 से 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : पार्टी छोड़ने की अफवाहों को पायलट ने दिया विराम