टाटा स्काई ने भारत में सेट-टॉप बॉक्सेज़ का निर्माण शुरू करने के लिए टेकनिकलर के साथ की साझेदारी

जयपुर। मेक इन इण्डिया को प्रोत्साहन देने के प्रयास में, सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर्स से युक्त भारत के पे टीवी प्लेटफॉर्म टाटा स्काई ने अपनी सेट-टॉप बॉक्स सोर्सिंग के एक बड़े हिस्से को देश के अंदर स्थानान्तरित करने का फैसला लिया है। अग्रणी डीटीएच कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए सेट-टॉप बॉक्स बनाने हेतु टेकनिकलर के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत भारत में ही इनका निर्माण और वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर हरित नागपाल, एमडी एवं सीईओ, टाटा स्काई ने कहा कि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के प्रभावों के अनुसार अपने आप में तेज़ी से बदलाव ला रही है, इसी बीच टाटा स्काई और टेकनिकलर कनेक्टेड होम ने 2021 की शुरूआत तक भारत में सेट-टॉप बॉक्सेज़ का उत्पादन करने की यह अनूठी पहल की है।

दोनों कंपनियों के मुताबिक उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला संचालन में यह बदलाव भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सेट-टॉप बॉक्सेज़ के निर्माण और डिलीवरी को संरेखित करेगा तथा टेकनिकलर एवं टाटास्काय के बीच की साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाएगा।

लुईस मार्टिनेज़- अमागो, प्रेज़ीडेन्ट, टेकनिकलर कनेक्टेड होम ने कहा कि भारत में सेट-टॉप बॉक्स उत्पादन के लिए टाटा स्काई के साथ यह साझेदारी इस महत्वपूर्ण बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करने में कारगर साबित होगी। यह टेकनिकलर की सर्वश्रेष्ठ आपूर्ति श्रृंखला का एक और उदाहरण है, जो प्रत्यास्थ एवं अनुकूल बनी हुई है।

कोविड-19 के चलते आज की बदलती परिस्थितियों के मद्देनजऱ, यह खासतौर पर बेहद महत्वपूर्ण है। हमारी आपूर्ति श्रृंखला क्षमता सामरिक सम्पत्ति साबित हुई है, क्योंकि हम अपने उपभोक्ताओं के लिए कई विकल्प लेकर आते हैं। हम दुनिया भर के सेवा प्रदाताओं के लिए लागत एवं जोखिम को न्यूनतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।