
नई दिल्ली। खाड़ी में काम करने वाले लोग पहले की तरह भारतीय टैक्स सिस्टम में मिली छूट के हकदार बने रहेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्पष्ट किया है कि राजनीतिक वजहों से इस तरह की झूठी खबरें प्रसारित की जा रही हैं, लेकिन ऐसा कोई भी प्रस्ताव भारत सरकार के पास नहीं है और ऐसी कोई संभावना भी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि वित्त विधेयक 2021 में संशोधन कर दिया गया है। इस संशोधन में खाड़ी देशों में काम करने वाले कामगारों की कमाई को टैक्स के दायरे में ले आया गया है।
महुआ मोइत्रा ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया था। जिसके जवाब में वित्त मंत्री सीतारमण ने साफ किया है कि खाड़ी देशों में रहने वाले एनआरआई को वेतन से होने वाली कमाई पर मिलने वाला टैक्स छूट पहले की तरह ही जारी रहेगी।