शिक्षक संघ प्रगतिशील ने सौंपा ज्ञापन

अलवर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की प्रांतीय महासमिति के आव्हान पर आज संपूर्ण राजस्थान में उपखंड स्तर पर संगठन की 16 सूत्री मांगों को लेकर श्रीमान मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री राजस्थान के नाम श्रीमान उपखंड अधिकारी के माध्यम से श्रीमान तहसीलदार राजगढ़ को ज्ञापन दिया गया।

कर्मचारियों की 16 सूत्री मांगों में तदर्थ बोनस के स्थान पर संपूर्ण बोनस देने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, स्थानांतरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करना, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों करने, सेटअप परिवर्तन विकल्प अनुसार स्वेच्छा से करने आदि मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की शाखा राजगढ़ के बैनर तले प्रांतीय महामंत्री रघुनंदन शर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री रूप नारायण सैनी, जिला मंत्री अजय विजय, ब्लॉक अध्यक्ष रोशन सैनी, ब्लॉक मंत्री ,कालूराम मीणा, कोषाध्यक्ष हरिनारायण मीणा, लल्लू राम मीणा, जितेंद्र सैनी, अशोक शर्मा, महेश गुप्ता भगवान दास साहू आदि लोगों ने ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें-लापता छात्र की शीघ्र बरामदगी के लिए एसडीएम व डीएसपी को सौंपा ज्ञापन