चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 3 बार आपस में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें

Teams of India and Pakistan will clash with each other 3 times after the Champions Trophy.
Teams of India and Pakistan will clash with each other 3 times after the Champions Trophy.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन पाकिस्तान का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। बहरहाल, क्रिकेट फैंस के जेहन में सवाल है कि अब भारत और पाकिस्तान की टीमें कब आमने-सामने होंगी? जानें यहां पूरी जानकारी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप पर मुहर लगा दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में हो सकता है। वहीं एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया की मेजबानी श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात को मिल सकती है। साथ ही टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान समेत अन्य 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। भारत और पाकिस्तान सेम ग्रुप में होंगे। अगर ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में 3 बार आमने-सामने हो सकती हैं।

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप मैच के अलावा सुपर-4 राउंड में भिड़ सकती हैं। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल संभव है। अगर ऐसा हुआ तो टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है। एशिया कप के शेड्यूल, मेजबान, फॉर्मेट और टीम के बारे में जल्द अधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप 2025 की मेजबानी श्रीलंका के अलावा को मिल सकती है।