
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर नगर तृतीय जयपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक व कनिष्ठ अभियंता 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय जयपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय कनिष्ठ अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बड के बालाजी जयपुर के तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा व कार्यालय कनिष्ठ अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बेगस जयपुर एवं अतिरिक्त कार्यभार कार्यालय कनिष्ठ अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बड के बालाजी जयपुर के कनिष्ठ अभियंता बलदेव चौधरी को मकान में बिजली कनेक्शन करने की एवज में 60 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी टीम जयपुर नगर तृतीय जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके धर्म भाई के मकान में बिजली कनेक्शन के लिए आरोपित लाईनमेन सुरेश बैरवा द्वारा बिजली कनेक्शन करने की एवज में 70 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग रहा है। जिस पर जयपुर नगर तृतीय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में ट्रेप क कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा और कनिष्ठ अभियंता बलदेव चौधरी को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : जिला कलक्टर ने दिए सघन पौधारोपण के निर्देश