टेक्नो ने स्पार्क गो 2020 के साथ फिर चलाया अपना जादू

नई दिल्ली। वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्राण्ड टेक्नो ने मंगलवार को (आज) अपनी मशहूर स्पार्क सीरीज के नए प्रोडक्ट – स्पार्क गो 2020 को लॉन्च किया। प्रीमियम फीचर्स और 6499 रुपये के किफायती दाम पर उपलब्ध, स्पार्क गो 2020 ‘उम्मीदों से भरे भारत की मनोरंजन संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह इस वर्ष जनवरी में लॉन्च स्पार्क गो प्लस की कामयाबी को दोहराएगा।

स्पार्क गो 2020 में एक बार फिर एंटरटेनमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 6.52 इंच का डिस्प्ले और 13 एमपी एआई के ड्युल रियर कैमरा है। इस डिवाइस में ऑडियो शेयर करने वाला एक खास फीचर भी है, जो यूजर को दो या तीन ब्लूटुथ स्पीकर्स से एक साथ जुडऩे की सुविधा देता है। यह वाकई मनोरंजन को बढ़ाने वाला है, जिससे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए गए समय को वाकई यादगार बना सकते हैं।

इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, 50 लाख खुशहाल ग्राहकों की उपलब्धि देश भर में इस श्रेणी में हमारी लोकप्रियता का स्पष्ट प्रमाण है। हमें अच्छे से पता है कि हमने सही मांग को पकड़ते हुए उसके अनुसार ही प्रोडक्ट की आपूर्ति की है। हमें भरोसा है कि बेहद किफायती कीमत पर अपनी मजबूत बैटरी, बड़े डिस्प्ले और उत्कृष्ट कैमरे के साथ स्पार्क गो 2020, स्पार्क सीरीज की कामयाबी को दोहराएगा और हमारे उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर भी खरा उतरेगा। इससे पहले लॉन्च हुए स्पार्क गो प्लस ने मनोरंजन के मामले में बाजार के खेल को ही बदल दिया था। हमें पूरा भरोसा है कि स्पार्क गो 2020 इसी कड़ी को जारी रखेगा।