टेक्नो के भारत में 5 मिलियन ग्राहक हुए, स्पार्क 6 एयर 3जीबी वैरिएंट को पेश किया

नई दिल्ली। वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड, टेक्नो ने 3 साल पहले भारत के स्मार्टफोन बाजार में कदम रखा था और आज इसके देशभर में 50 लाख से अधिक खुशहाल ग्राहक हैं। इस ब्रांड ने जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की है। इस बोतरी को हासिल करने के लिए, टेक्नो ने इंडिया फस्र्ट स्मार्टफोन पेश करने के लिए हमेशा ‘आगे रहने की रणनीति को अपना रखा है। इसने एंट्री लेवल और मिड-बजट वाले बाजारों में हलचल मचा दी और ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आया जिन्हें भारतीयों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया।

अपने प्रोडक्ट की मुख्य विशेषताओं के अनुरूप, टेक्नो का स्पार्क सीरीज 2020 पोर्टफोलियो तीन स्तंभों पर केंद्रित है – बेस्ट बैटरी, बिग डिस्प्ले और शानदार कैमरा। इसके परिणामस्वरूप, स्पार्क गो प्लस, स्पार्क 5, स्पार्क5 प्रो, स्पार्क पावर 2 और हाल में पेश स्पार्क 6 एयर जैसे आकर्षक उत्पादों की मदद से कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले वर्ग में अपनी सुदृ स्थिति हासिल की है। स्पार्क सीरीज के नए लॉन्च से टेक्नो के बजट स्मार्टफोन के बाजार में और मजबूती हासिल करने की संभावना है।

इस उपलब्धि पर चर्चा करते हुए ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, 50 लाख ग्राहकों का नया ऐतिहासिक आंका प्राप्त करना टेक्नो के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह हमारे ग्राहकों को ऐसे उत्पाद उपलब्ध कराने की हमारी अटल प्रतिबद्धता का गवाह है जोकि उन्हें किफायती दामों पर प्रीमियम फीचर्स तक पहुंच प्रदान करते हैं। टेक्नो स्पार्क 6 एयर के नए वैरिएंट के साथ, हम टेक्नो ग्राहकों द्वारा हम पर दिखाए गए इस भरोसे का जश्न मनाना चाहते हैं और इस खुशी को उनके साथ साझा करना चाहते हैं।

इसके अलावा, ब्रांड ने आज स्पार्क 6 एयर का नया वैरिएंट लॉन्च करने की भी घोषणा की। इसमें 3जीबी की रैम और 32 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है जिसे मैमोरी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बाया जा सकता है। इसकी कीमत है 8,499 रुपये। यह नया, अधिक दमदार वैरिएंट 90 प्रतिशत से अधिक के स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ, अपने विशाल 7 इंच के एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले पर व्यूईंग अनुभव को और बेहतरीन बनाएगा।

इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की जम्बो बैटरी भी होगी। इसमें क्वाड फ्लैश के साथ 13 एमपी का एआइ ट्रिपल रियर कैमरा, ड्युअल फ्रंंट फ्लैश के साथ 8 एमपी का एआइ सेल्फी कैमरा भी है। 120 एफपीएस के साथ स्लो मोशन वीडियो, डॉक्युमेंट स्कैन फीचर, एआइ बॉडी शेपिंग और एएसडी के साथ गूगल लेंस, एआर मोड एवं बोके मोड सभी फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। नया स्पार्क 6 एयर वैरिएंट हीलियो ए25, ऑक्टा कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर चलता है।

यह भी पढ़ें-आईसमा ने भारत का पहला, खुद का मेरा डेटा मेरी संपत्ति सोशल प्लेटफ़ॉर्म आई.सोशल लॉन्च किया

स्पार्क 6 एयर में अनूठा ऑडियो शेयरिंग फीचर भी है जिसकी मदद से यूजर्स दो ब्लूटूथ ईयरफोन्स या तीन ब्लूटूथ स्पीकर्स से अपने फोन को एक साथ जो सकते हैं। इससे वे अपने परिवार के साथ भरपूर म्यूजिक एवं मनोरंजन के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। डाइरैक द्वारा पावर्ड साउंड इफेक्ट्स के साथ ऑडियो सुनने के अनुभव को और बेहतर बनाया गया है।

नया स्पार्क 6 एयर (3जीबी) दो कलर वैरिएंट्स – कॉमेट ब्लैक और ओशन ब्लू में 8499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। टेक्नो के सभी स्मार्टफोन्स वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ आते हैं।